बलौदाबाजार हिंसा :- सियासी ड्रामों के बीच पुलिस अफसरों के साथ बलौदाबाजार हिंसक मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और समर्थकों की बीच झड़प – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट दुर्ग-भिलाई :- भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है, आज दिनभर के हाईवोल्टेज सियासी ड्रामों के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की , इस दौरान पुलिस और समर्थकों से बीच में जमकर झड़प हुई , गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र यादव सफेद झंडा और संविधान पकड़कर जोश में लड़ेंगे-लड़ेंगे कहते दिखे

विधायक देवेंद्र यादव

आपको बता दें कि इससे पहले बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची थी जहां निवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही पहले तो पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया था इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी उनके निवास पहुंचे

कांग्रेस नेताओं और पुलिस अफसरों के बीच 2-3 घंटे बातचीत चली

सियासी ड्रामें के बीच 2-3 घंटे बातचीत

दीपक बैज, अरुण वोरा समेत कई नेताओं के आने के बाद पुलिस अफसरों से करीब 2-3 घंटे बातचीत चली , इसके बाद देर शाम पुलिस बल बुलाया गया और आखिरकार देवेंद्र यादव को उनके आवास से गिरफ्तार कर पुलिस बलौदाबाजार रवाना हुई, बलौदाबाजार हिंसा मामले में कई नोटिस जारी किए गए थे गिरफ्तारी के दौरान दीपक बैज, अरुण वोरा समेत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे वहीं पुलिस अफसरों में बलौदाबाजर ASP अभिषेक सिंह, TI बलौदाबाजार के अलावा दुर्ग ASP अभिषेक झा, ASP सिटी सुखनंदन राठौर भी मौजूद थे।

पुलिस अफसरों और समर्थकों में झड़प

बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को लगातार नोटिस जारी किया गया था ,चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया ,उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, उनके पास आए और लेकर जाए

देवेंद्र यादव का कथन – जेल में बंद युवाओं पर बनाया जा रहा गलत बयान का दबाव

गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है उनसे ये बोलने को कहा जा रहा है कि देवेंद्र यादव 12 गाड़ियों में भरकर लोगों के साथ आए थे।

देवेंद्र यादव एक बार 22 जुलाई को बलौदाबाजार पहुंचकर बयान दर्ज भी करा चुके हैं। विधायक के मुताबिक वो अपने राजनीतिक काम छोड़कर बार-बार बयान दर्ज कराने बलौदाबाजार नहीं आएंगे। मैंने अपना जवाब पुलिस को भेज दिया है ,जरूरत पड़ने पर मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। न्यायालय की सहायता से इसका सामना करूंगा।

भिलाई विधायक के 3 मामलों की एक साथ चल रही है जांच

देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार हिंसा का पहला मामला जांच में नहीं है बल्कि उनके खिलाफ कोयला घोटाला और कथित MMS मामले की भी जांच चल रही है कुछ दिन पहले भिलाई नगर पुलिस ने भी उन्हें नोटिस जारी कर फोटो वीडियो के लिए थाने बुलाया था , देवेंद्र वहां भी दोबारा बयान दर्ज कराने नहीं गए उन्होंने कहा वह थाने जाकर अपना बयान एक बार दे दिए हैं। लिखित में भी दिया है कि जांच में जो भी आगे पूछताछ या जानकारी चाहिए, उनके कार्यालय में आकर ले लें।

विधायक देवेंद्र यादव को 3 बार मिल चुका है नोटिस

कलेक्ट्रेट में आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है तत्पश्चात देवेंद्र यादव द्वारा बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की गई थी।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में उपद्रियों द्वारा 75 बाइक, 20 कार और 2 दमकल वाहन फूंके थे

हिंसक घटना में आगजनी

प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने 75 बाइक, 20 कार और 2 दमकल वाहन फूंक दिए थे वहीं तोड़फोड़ से 22 कार और एक दमकल वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे परंतु हिंसा में जली और क्षतिग्रस्त गाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है, क्षतिग्रस्त सामानों का आकलन जारी है।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content