ब्यूरो रिपोर्ट बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ पुलिस ऐसे कई अच्छे कार्य कर रहें हैं तो एक ओर बलौदाबाजार जिला पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है पिछले एक महीने से लापता 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश सिमगा थाना परिसर के पास झाड़ियों में जब्त किए गए वाहनों के बीच मिली है, शव को देखने पर ऐसा दिखाई दे रहा है मानों कंकाल में बदल चुका हो , फिल्हाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है आपको बता देना चाहते हैं कि मृतिका की पहचान सिमगा थाना क्षेत्र के शीतला पारा की जुगनबाई देवांगन के रूप में की गई है लगभग एक महीने पहले 1 अगस्त से जुगनबाई देवांगन लापता थीं, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सिमगा थाना में दर्ज भी करवाई थी.
पुलिस थाना परिसर के झाड़ियों में मिली लापता बुजुर्ग की शव
थाना परिसर में लाश मिलने से पुलिस की खोजबीन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं सूत्रों के अनुसार, पुलिस के आरक्षक जहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करते हैं और जब्त किये गए वाहन रखे हैं, उससे थोड़ी ही दूर झाड़ियों में बुजुर्ग महिला का शव मिली है इसके बावजूद पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों की जांच नहीं की जबकि मृत्यु के बाद कुछ दिनों में ही शव से दुर्गंध फैल जाती है लेकिन थाना परिसर में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को इसकी जानकारी तक नहीं हुई.
थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी जांच
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कहना है कि जब प्रधान आरक्षक जप्त किए गए वाहनों की जांच करने गए थे तब शव मिला, वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान जुगनबाई देवांगन के रूप में की गई है और हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि बुजुर्ग महिला वहां कैसे पहुंची और घटना कैसे घटी फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है