सरसीवाँ को तहसील के साथ साथ नगर पंचायत  बनाने की हुई घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और भी महत्त्वपूर्ण घोसणा किएsamacharmeripehchan.com

हेमंत पटेल / सारंगढ़-बिलाईगढ़ :- सरसीवां को तहसील बनाने का घोषणा .सरसीवाँ और पवनी को नगर पंचायत बनाने का घोषणा.बिलाईगढ़ में 50 बिस्तर वाला अस्पताल का घोषणा.सरसीवाँ प्राथमिक स्वास्थ्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का घोषणा. एक आमजन द्धारा सेलून के लिए सहयोग के मांग पर 2 लाख रुपये का घोषणा .बिलाईगढ़ – पवनी में कार्पोरेटिव बैंक का घोषणा. किसानो के पानी समस्या के समाधान हेतू घोषणा किये.साथ ही बजट में स्वीकृत सभी कार्यो का जल्द निर्माण कार्य का घोषणा .भेट मुलाकात में मान. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी, शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम , रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक . सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे उपस्थित रहें मान. यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किए..

samacharmeripehchan.com

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content