नौ दिवसीय रामायण एवम मानस गान प्रतियोगिता में शामिल हुए गनपत जांगड़े – समाचार मेरी पहचान

कोसीर – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कोसीर के कहरापारा में 9 दिवसीय रामायण एवं मानस गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिससे पूरा गांव में भक्तिमय का माहौल रहा रामायण मानसगान के अंतिम दिवस सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े कोसीर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव, युवा पत्रकार पंच श्याम पटेल, गुलशन लहरे दिनेश कुर्रे, भोला बर्मन शामिल हुए जहां सर्वप्रथम आयोजन परिवार ने अतिथियों का आत्मिय स्वागत किया उसके बाद उपस्थित भक्तजन को मुख्य अतिथि गनपत जजांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम कोसीर का यह मुहल्ला धार्मिक मोहल्ले के लिए जाना जाता है जहां विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते हैं लगातार आप लोगों के द्वारा रामायण का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय है आगे भी इसी तरह आयोजन करते रहें और प्रभु श्री राम जी की भक्ति में लीन रहे प्रभु श्रीराम भगवान आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे मैं यही कामना करता हूं आप सबको इस आयोजन के लिए बधाई एवं आभार कार्यक्रम में समस्त आयोजन परिवार बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content