बरमकेला में गरबा नृत्य व डांडिया नृत्य में महिलाएं, युवतियाँ जमकर थिरके

टीकाराम सारथी | बरमकेला:- बरमकेला नगर के इंदिरा चौक मे कोरोना संकटकाल के करीब दो साल बाद फिर से शारदीय नवरात्र महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है, मातारानी कि आराधना व शक्ति उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्र महोत्सव के तहत इन दिनों बरमकेला के कई जगहों पर मातारानी के दरबार सजे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर शाम ढलने के साथ ही गरबा व डांडिया कि खनक भी सुनाई देने लगती है और इस वजह से अंचल मे श्रद्धा से सरोबार होकर धर्ममय सी बनी हुई है।

बता दे कि बरमकेला के इंदिरा चौक मे भी माता कि प्रतिमा स्थापित कि गई है और माता के दरबार को दुल्हन कि तरह सजाया गया है,जिससे दर्शनार्थी महिला पुरुष भक्तों का ताँता लगा रहता है, वहीं सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिनव पुजारी ने बताया कि इंदिरा चौक मे 28 वर्षो से लगातार आयोजन कि जा रही है,वहीं सजे दरबार मे रंग बिरंगे परिधानो मे सज धज कर बालिकाए व युवतियाँ हाथों मे डांडिया लेकर गरबा नृत्य करने के लिए जुट जाति हैं, इसके साथ ही शुरू होने वाला गरबा -डांडिया रास का सिलसिला देर रात तक चलता है और युवतियाँ डीजे पर गूंजते डांडिया गरबा भजनो पर हाथों मे डांडिया लेकर गरबा रास खेलने का आनंद ले रही हैं, इस आयोजन मे महिलाएं व बालिकाएँ भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं, जिसके चलते कस्बे कि रातें इन दिनों डांडिया कि खनक से खनकती बन गई है।इस मौके पर अभिनव पुजारी अध्यक्ष सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति, जैना सिदार कोषाध्यक्ष, लल्लू खान, चरणजीत सिदार, अनिल यादव, कौशल यादव, दीपेश श्रीवास, राहुल भारती, अमर भारती, ठाकुर चरण राणा, एवं राजेश चौहान कि उपस्तिथि मे हुई।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content