Sarangarh News :- सुभाष जालान सहित अतिथियों ने बावाकुटी में किया निक्षय निरामय अभियान का शुभांरभ – Samachar Meri Pehchan

पत्रकार संतोष साहू , सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान किया जा रहा है वहीं सारंगढ़ के बावाकुटी में शनिवार को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष जालान एवं अन्य अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के छायाचित्र पर उपस्थित दीप प्रज्वलन कर एवं राजकीय गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के द्वारा निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। विशेष अतिथि अजय गोपाल ने जानकारी दी कि यह अभियान छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में आज से प्रारंभ हो रही है। आम जनता से अपील किये कि सर्वे टीम घर में जाती है तो उन्हें पूर्ण सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार का बीमारियों का लक्षण है तो उन्हें सर्वे टीम को सही जानकारी अवगत करावें ताकि समय पर जांच व उपचार किया जा सके।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने द्वीप प्रजलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया

अतिथियों ने उपस्थित मितानिन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किये एवं स्वास्थ्य अमला को इस अभियान का सतत निगरानी करने हेतु निर्देश दिए। मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियो के द्वारा निक्षय वाहन व आईसी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा शपथ दिलाया गया। एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने कहा कि सर्वे के दौरान 70 से ज्यादा आयु वाले बुजुर्ग, छूटे लोगो को आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है तथा अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उच्च अधिकारी को अवगत कराएं। इस अवसर पर वार्ड पार्षद लक्ष्मण मालाकार बीएमओ सारंगढ़ डॉ आर एल सिदार, ङीपीएम एन एल इजारदार , कार्यक्रम नोडल डॉ ममता पटेल , डॉ आर बी तिवारी, डीपीसी रोशन सचदेव , हेमंत तिवारी,जगमोहन केरकेट्टा, जय प्रकाश सोनी, जितेन्द यादव, सोनिया बर्मन व स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ मितानिन, एमटी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सारंगढ़ के बावाकुटी में निक्षय निरामय अभियान की शुरुआत

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content