खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सारंगढ़ के होटलों में की जांच
पत्रकार संतोष साहू , सारंगढ़ – दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता जांच हेतु वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा चौधरी और नमूना सहायक वरुण पटेल की टीम ने मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी (एमएफटीएल) के माध्यम से सारंगढ़ बस स्टैंड के नजदीक भवानी रेस्टोरेंट, ठाकुर बिरयानी, नीलम होटल, सुरज होटल, अभिनन्दन होटल, राजेंद्र होटल आदि का जांच किया, जिसमें लगभग सभी होटलो में तेल का उपयोग दो -तीन बार से अधिक उपयोग पाए जाने पर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई और सभी होटल मालिक को निर्देशित किया गया कि तेल का उपयोग तीन बार से अधिक न करे जबकि राजेंद्र होटल, सुरज होटल के कई मिठाइयों में अमानक पाया गया इसके साथ ही नीलम होटल में माजा एक्सपायर मिला जिसे मौक़े पर खाद्य अधिकारियों के द्वारा फेकवाया गया आपको बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609