Sarangarh Bilaigarh – जिला बनने के बाद सारंगढ़ के क्षेत्रवासियां विकास की उम्मीद करते रह गए परंतु नए-नए कारनामे उजागर होना लाजमी सा हो गया है इसी कड़ी में सतनामी समाज कहते हैं कि उच्च अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा कई यत्र-तत्र-अनयत्र विभागों में सतनामी समाज के कर्मचारियों के साथ भेदभाव एवं षड्यंत्र रचकर प्रताणित किए जा रहे हैं जिससे सतनामी समाज में काफी आक्रोश नजर आ रहा है
सतनामी विकास परिषद का विषय यह रहा
सतनामी विकास परिषद ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया है कि :- सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ द्वारा दिनांक 02.09. 2024 को कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से पत्र सौप कर मांग किया था कि छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिनक 10.03.2024 को श्रीमती संजू पटेल विकास विस्तार अधिकारी सह प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ का स्थानांतरण 5 माह पूर्व जनपद पंचायत सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) हो गया है उसे तत्काल भारमुक्त (रिलिफ) किया जावें परंतु आज पर्यन्त तक कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा भारमुक्त नहीं किया गया है, जो कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेश का अवहेलना है। श्रीमती संजू पटेल के द्वारा सतनामी समाज के पंचायत सचिव, सरपंच एवं जनपद सदस्य को जातिगत भेदभाव कर रही है, जिससे सतनामी समाज आक्रोशित है इसे तत्काल हटाया जावे।
26 सितंबर चक्का जाम
विनय तिवारी प्रभारी उपसंचालक समाज कल्याण विभाग सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा श्रीमती हीरादेवी निराला अध्यक्ष प्रॉजल वेलफेयर फाउंडेशन सारंगढ़ को अभद्र व्यवहार किया गया है, जिसका शिकायत पर आज पर्यन्त तक कोई ठोस कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। इन दोनों विषयों पर उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण दिनांक 26.09.2024 दिन गुरुवार को समय 10:00 बजे से स्थान भारत माता चौक सारंगढ़ में चक्क जाम किया जावेगा जिसका जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
जनपद पंचायत सारंगढ़ ceo संजू पटेल पर आरोप
संजू पटेल विकास कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ का स्थानांतरण छ.ग.शारान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर का आदेश क्र.1340/आर-2741/2023/ 22-2 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 10.03.2024 के तहत् प्रभारी गुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती जिला-सक्ती (छ.ग.) में स्थानांतरित किया गया है। जिसे तत्काल तीन दिवस के अंदर निम्नांकित कारणों से भार मुक्त किया जावें-
(1) श्रीमती संजू पटेल के द्वारा जातिगत भेदभाव करके सतनामी जाति के सचिव/सरपंच को प्रताड़ित किया जा रहा है।
(2) श्रीमती संजू पटेल प्रगारी सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ द्वारा शिवकुमारी सारधन चौहान के माध्यम से सतनामी पंचायत संचिवों के विरुद्ध शिकायत करवाकर बिना जांच पड़ताल किये स्थानांतरण किया जा रहा है।
(3) निर्माण कार्यों के चेक प्रदाय करने के एवज में 3% प्रतिशत की राशि सरपंच/सचिव से लेती है, इस पर तत्काल रोक लगाई जावें ।
(4) जनपद पंचायत सारंगढ़ के कार्यालय भवन का पेंट पोताई कार्य का बिना प्रस्ताव व टेंडर किये लाखो रूपये का भुगतान किया गया है।
ज्ञापन की प्रतिलिपि निम्न विभागों को दी गई है :-
- मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर सूचनार्थ संप्रेषित ।
- विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर सूचनार्थ संप्रेषित ।
- टंकराम वर्मा प्रभारी मंत्री जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ।
- ओ.पी. चौधरी वित्त मंत्री छ.ग. शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ।
- पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ।
- अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगढ़ को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ