Sarangarh News:- खम्हारडीह गांव में डीजे लगाकर गणेश विसर्जन में जमकर थिरके लड़के एवं लड़कियां – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट सारंगढ़ – जिले में गणेश विसर्जन के लिए बहुत धूम मची हुई है इसी कड़ी में सारंगढ़ जिला मुख्यालय से महज 3 km में स्थित गांव खम्हारडीह में आज बुधवार को डीजे लगाकर लड़के एवं लड़कियों के साथ साथ बुजुर्गों ने भी बप्पा जी के विसर्जन में जमकर अपने पैर थिरकाए जहां समलेश्वरी चौक रंगमंच में स्थित गणेश महाराज जी के विसर्जन को शाम 5 बजे शुरू करते हुए रात 8 बज गई जिससे यह पता चलता है कि बप्पा जी के विसर्जन कितनी खुशियों भरी रही होगी

खम्हारडीह गांव में गणेश विसर्जन

विसर्जन के समय ऐसा रहा नजारा –

रंगमंच स्थित गणेश महाराज

दरअसल गांव खम्हारडीह में हर साल की भांति गणेश महाराज विराजमान कर गांव में खुशियों की बछौर लाते हैं लेकिन जब गणेश बप्पा को विसर्जन कर विदाई दी जाती है तब गांव के लोग डीजे लगाकर बप्पा के विसर्जन में भारी संख्या में शामिल होकर बप्पा को विदाई देते हैं परंतु विसर्जन के समय जब लड़के एवं लड़कियों की मनोरंजन की बात आती है तो नारियल फेक की भी तैयारी की जाती है जो देखने में मन को उत्साहित कर खुशियों से भर देती है तत्पश्चात वहां उपस्थित लोगों द्वारा बप्पा को विसर्जन कर “गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ” के नारे लगाकर आखिरी विदाई दी जाती है

डीजे के साथ धूमधाम से की बप्पा की विसर्जन

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content