क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा :- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गंभीर मामला सामने आया है जहां जमीन विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ है आज रविवार को गांव के लोगों ने 4 लोगों को बंधक बनाकर घर में आग लगा दी पुलिस मौके पर पहुंची तो घर से एक की लाश मिली वहीं 3 लोगों को बचाया गया , पुलिस ने फिल्हाल 40 लोगों को हिरासत में ले लिया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के लोहारीडीह गांव में सुबह एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली थी, युवक गांव का ही रहने वाला था इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के शक में एक परिवार के 4 लोगों को बंधक बनाया और फिर उनके घर में आग लगा दिया
आग पर जैसे तैसे काबू पाने के बाद एक की मिली लाश
मामला जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र का है बवाल की सूचना के बाद जिला SP समेत मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची इस दौरान पुलिस वालों को भी पहले रोका गया और एसपी अभिषेक पल्लव के साथ भी झूमाझटकी कर उन्हें बंधक बनाने की भी कोशिश की गई
SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि किसी तरह मौके पर हालात कंट्रोल में किए गए जिसके बाद बंधक लोगों में से 3 लोगों को बचाकर भगाया गया वहीं घर से एक की लाश मिली है, आगजनी के दौरान घर में जोरदार धमाका भी हुआ था
SP अभिषेक पल्लव ने आगे बताया कि, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई है बवाल के दौरान करीब गांव के करीब 70 लोग थे इसमें 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया है
जमीन विवाद के खातिर मचा हड़दंग
मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन को लेकर गांव के 2 पक्षों में विवाद चल रहा था, इस बीच जब युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली तो दूसरा गुट और भड़क गया तब गांव के एक व्यक्ति पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए घर पर हमला कर दिया