बंदर की मौत :- छत्तीसगढ़ में छत में घूम रहे बंदर को परेशान युवक द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई :- Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा :- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले में बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे वन विभाग को सूचना दी गई वन विभाग ने मृत बंदर को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया वहीं आपको यहीं पर ही बता देना चाहते हैं कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

SMP :- आरोपी द्वारा गोली मारने से गई बंदर की जान

छत में घूम रहे बंदरों में से एक बंदर को गोली लगी

यह मामला कवर्धा थाने क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महेश सोनी राजानवागांव का रहने वाला है बताया जा रहा है कि उसकी घर की छत पर कई बंदर उत्पाद मचा रहे थे इसी से परेशान आरोपी ने घर में रखे एयर गन से बंदर पर फायर कर दिया, गोली सीधे एक बंदर के नाक में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई

हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की

मौके पर हुई बंदर की मौत के बाद आसपास के लोगों ने गांव में बवाल मचा दिया वहीं सूचना मिलने पर बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग की इसके बाद वन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई

SMP :- वनमंडल अधिकारी ने किया आरोपी को गिरफ्तार

वन मंडलाधिकारी का कथन :- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

कवर्धा वन मंडल अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि शनिवार (24 अगस्त) को बंदर को गोली मारने की सूचना मिली थी, आपको बता दें कि राजनांदगांव के महेश सोनी ने वारदात को अंजाम दिया है ,आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है , आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है उसके पास से एयर गन भी जब्त कर ली गई है वहीं पूरी मामले की जांच की जा रही है

समाचार मेरी पहचान :- आरोपी महेश सोनी के पास 3 एयर पिस्तौल

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content