Jaipur Crime News :- 23 वर्षीय विवाहित महिला की शव 10 दिन बाद कब्र से निकाला गया जानिए वजह – Samachar Meri Pehchan

ब्यूरो रिपोर्ट राजस्थान :- जयपुर में एक अजीब मामला सामने आया है मामला जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र का है। यहां 10 दिन पहले 23 वर्षीय एक विवाहिता की मौत हो गई थी। मौत के दस दिन बाद गुरुवार को कब्र से उसका शव निकाला गया और मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। महिला के पिता ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पिता की शिकायत के बाद ही पुलिस ने जांच के लिए कब्र को खुलवाकर शव बाहर निकाला है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हो जाएगा।

जयसिंहपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा का कथन :-

इस मामले पर जानकारी देते हुए थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि नाई की थड़ी आमेर निवासी मुन्ना खान ने बुधवार को अपने दामाद अजहर (25) के खिलाफ उनकी बेटी अनम फातिमा (23) की गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था। मीणा ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर अजहर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

10 दिन पूर्व दफनाई गई शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम :-

इस मामले में पिता की शिकायत के बाद उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में घाटगेट कब्रिस्तान से 30 जुलाई को दफनाई गई फातिमा के शव को गुरुवार को निकाला गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। उन्होंने बताया कि अजहर (25) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है। मीणा ने बताया कि फातिमा के पिता के अनुसार उनकी बेटी गर्भवती थी और दवाइयों का सेवन करती थी। थानाधिकारी का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content