पत्रकार संतोष साहू Bihar News :- बिहार के बेगूसराय में तीन दिन पहले एक 22 वर्षीय युवक का लापता हो गया था. अपहृत युवक का शव आज (2 अगस्त) पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा निवासी मुकेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र जसवंत कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले जसवंत कुमार अपने घर से निकला था, वहीं देर शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी और इस संबंध में थाना को भी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आई.
हत्या के मामले में चल रही थी मृतक युवक की गवाही
मृतक युवक के पिता मुकेश सिंह ने बताया कि मेरे भाई मनोज कुमार सिंह की हत्या 2014 मे गांव के कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. मामला अब कोर्ट में चल रहा था जिसमें मेरी भी गवाही होने वाली थी जिसके लिए कुछ लोग लगातार मुझे पैसा का लालच और मेरे या मेरे पुत्र की हत्या की धमकी दे रहे थे. इस केस में मनटुन कुमार, संजीव सिंह, संजीव सिंह और अशोक सिंह आरोपी हैं, जो बराबर धमकी दे रहे थे.
उपस्थित आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं, इस मामले को लेकर शुक्रवार को मुकेश सिंह साहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने जाम छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि पहले जसवंत की तलाश करके लाए तब सड़क जाम हटेगा. वही, कुछ देर बाद पसपुरा गांव के बहियार में पानी भरे गड्ढे से शव बरामद किया गया.
आइए जानते हैं इस मामले में क्या कहना है पुलिस का –
शव बरामद होने की सूचना पर सदर एसडीपीओ (01) सुबोध कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक युवक पसपुरा गांव से लापता हो गया था. परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी थी. पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बहियार में पानी भरे गड्ढे में एक शव है जिसके बाद शव की पहचान परिजनों से कराई गई. इस संबंध मे मृतक के परिजनों से आवेदन लिया जा रहा है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तत्पश्चात पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी