एडीईओ अनिल बंजारे एवं टीम ने, 200 लीटर महुआ शराब के साथ शराब बनाने की सामाग्री जप्त कियाsamacharmeripehchan.com

हेमंत पटेल /सारंगढ़:- काफी लंबे अर्शे से महुआ शराब के अवैध कारोबार में लिप्त सरगना कहे जाने वाले राजकुमार साहू पर सहायक जिलाआबकारी अधिकारी अनिल बंजारे की गाज गिरी।मुखबिर की सूचना पर अनिल बंजारे एवं उनकी टीम ने राजकुमार साहू के ठिकानों पर छापेमार कारवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियां जप्त किया है, गौरतलब है की राजकुमार साहू पर अनिल बंजारे की पहले से ही पैनी नजर बनी हुई थी परंतु राजकुमार इतना चालाक है कि वह हर बार आबकारी के कार्रवाई से बच निकलने में कामयाब होता रहा।लिहाजा देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर आखिरकार अनिल बंजारे एंड टीम को बड़ी सफलता मिली जिसमे उन्होंने राजकुमार साहू को रंगे हाथ धर दबोचा। इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे ने बताया की राजकुमार साहू पिछले कई वर्षो से क्षेत्र में महुआ शराब का अवैध कारोबार कर रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर उसके ठिकानों पर टीम के द्वारा दबिश देकर 200 लीटर महुआ शराब एवं महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामाग्रियां जप्त किया गया है।
आरोपी राजकुमार साहू के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2)की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content