अवैध धान खरीदी में गड़बड़ी के संबंध में 628 क्विंटल धान जप्त किया गयाsamacharmeripehchan.com

जिला ब्यूरो राजेश चौहान/ सारंगढ़-बिलाईगढ:- कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिले में धान खरीदी कार्यों में गड़बड़ी के संबंध में जांच एवं कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है, मंडी सचिव एवं उडऩदस्ता टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सारंगढ़, बरमकेला और भटगांव मंडी समिति के अंतर्गत 29 नवंबर से 9 दिसंबर तक कुल 16 प्रकरण बनाए जा चुके हैं। जिनमें 1570 कट्टा कुल 628 क्विंटल धान जप्त किया गया है।

सारंगढ़ मंडी समिति अंतर्गत कुल 5 प्रकरण बनाए गए हैं जिसमें ग्राम लेंधरा छोटे कोसीर तहसील के केशव किराना एवं जनरल स्टोर्स पर कार्यवाही कर 52 कट्टा धान (40 किलो भरती), 20.80 क्विंटल कुल धान जप्त किया गया। उक्त दुकान खगेश्वर साहू/विभीषण साहू के नाम पर है। ग्राम छिन्द के राजेन्द्र साहू किराना दुकान पर कार्यवाही कर 17 कट्टा धान (40 किलो भरती), 6.80 क्विंटल धान एवं 41 कट्टा धान (50 किलो भरती) 20.50 क्विंटल जप्त किया गया, उक्त दुकान राजेन्द्र साहू/कुमार साहू के नाम पर है। ग्राम छिन्द के कान्हा ट्रेडर्स पर कार्यवाही कर 142 कट्टा धान (40 किलो भरती लगभग), 56.80 क्विंटल कुल धान जप्त किया गया, उक्त दुकान दीनदयाल केडिया/शंकर केडिय़ा के नाम पर है। ग्राम चांटीपाली अंतर्गत विशाल चौहान/रामकृष्ण चौहान से 60 कट्टा धान भरती, जिसमें कुल 24 क्विंटल धान जप्त किया गया। ग्राम गोड़ा अंतर्गत देवेंद्र जायसवाल/लक्ष्मण जयसवाल से 120 कट्टा धान भरती, कुल 48 क्विंटल धान जप्त किया गया। इस तरह सारंगढ़ क्षेत्र से कुल 391 कट्टा धान भरती, 156.40 क्विंटल धान जप्त किया गया।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Misses Section

error: Content is protected !!
Skip to content