राजू कीर्ति चौहान/सारंगढ़:- चौहान गाड़ा समाज सेवा समिति योजना जिसमे समाज नई दिशा की ओर होगा अग्रसर बैठक में आये अतिथियों द्वारा कई मत्त्वपूर्ण समाजिक गतिविधियों पर हुए चर्चा साथी साथ समाज को जोड़े रखने के लिए चौहान गाड़ा समाज सेवा समिति योजना के आयोजक (पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे) श्री सारधन चौहान ,सारंगढ़ ब्लाक अध्यक्ष रहे श्री रामाधर चौहान ने कहा कई दफा देखा गया कि अक्कसर आम आदमी जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही रहती जिन्हें काफी आर्थिक समस्याए रहती है जिनको जरूरत के समय में सहयोग नही मिल पाता तो ऐसे ब्यक्ति इस सेवा समिति योजना में जुड़कर सदस्यता लेंगे तो आप को दुःख – सुख या घर मे अन्य कोई कार्यक्रम में लाभ मिलेगा औरो का साथ मिलेगा जरूरत के समय सहयोग मिलेगा एवं सब से जरूरी हम आम जनता , नेता , कर्मचारी , अधिकारी , सब एक दूसरे से जुड़े रहेंगे सब एक दूसरे के साथ रहेंगे
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609