पत्रकार पुलकित दास महंत सक्ति : जिले के चन्द्रपुर विधानसभा ब्लाक डभरा के अग्रसेन भवन में कोटवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में (1) श्रीमती लंकेश्वरी देवा लहरे (अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा )(2) अध्यक्षता श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी (अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा ) (3) आयोजक माननीय रामकुमार (विधायक चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र ) (4) विशिष्ट अतिथि श्री प्रितम अग्रवाल जी ( अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा ) (5) श्रीमती भारती उरांव (अध्यक्ष नगर पंचायत चन्द्रपुर ) (6) श्रीमान रतनलाल सारथी जी(जिला सचिव कोटवार संघ अड़भार ) (7) श्री गूरुशरण महंत ( अध्यक्ष कोटवार संघ अड़भार ) (8)श्री नेतराम चौहान (अध्यक्ष कोटवार संघ चन्द्रपुर ) (9) श्रीमती चन्द्रभाग गर्ग जी (अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार) (10) चन्द्र प्रसाद सिदार ( जिला अध्यक्ष कोटवार संघ मालखरौदा ) (11) श्री रतन सिंह सिदार ( अध्यक्ष कोटवार संघ डभरा ) कार्यक्रम में सभी शामिल थे
वहीं सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती लंकेश्वरी देवा लहरे ने कहा कि कोटवार एक गांव का जिम्मेदार व्यक्ति है किसान गरीब नेता पुलिस तहसीलदार सभी के काम में दिनरात ध्यान देकर कोटवार ईमानदारी से काम करता है ऐसे कोटवार को सम्मान मिलनी चाहिये इसी बात को ध्यान में रख कर गरीब के बेटा विधायक रामकुमार यादव ने कोटवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ऐसे विधायक को प्रणाम करती हूँ जो गरीब व्यक्ति के ऊपर ज्यादा ध्यान देता है ऐसा विधायक हमारे विधानसभा चन्द्रपुर में कहीं नहीं मिलेगा इसी बीच श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी ने बोला ऐसा विधायक चंद्रपुर क्षेत्र में पहला बार मिला है जो कि गरीब किसान युवाओं जनता व कोटवार का सभी का सेवा कर के सभी वर्ग का ध्यान देता है ऐसे जो गरीब कोटवार गांव में गली- गली में मुनिदी करने वाले को विधायक जी ने ध्यान देकर पहली बार कोटवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ऐसे को नमस्कार करता हूँ
फिर इसके तत्पश्चात चन्द्र प्रसाद सिदार (जिला अध्यक्ष कोटवार संघ ) ने कहा कि हमारे पुरा कोटवार साथी को विधायक जी अपना परिवार समझता है कोटवारो का हमेशा सुख – दुख में काम आता है अभी कोटवारो का वेतन रूका था उसको विधायक ने बहल करवाया है ऐसा विधायक को हम दिल में बैठाकर रखेंगे ऐसा विधायक हमारे चन्द्रपुर क्षेत्र चाहिये हर बार ऐसा विधायक को चुन कर लाना चाहिये जो कि गरीब किसान कोटवारो की सहारा बने वहीं कार्यक्रम के अंत में विधायक जी ने बोला कोटवार एक ऐसा व्यक्ति है घर परिवार गांव का सेवा में लगा रहता है कोई नेता आते हैं तो स्वागत में खड़े रहते हैं तहसीलदार दरोगा आते हैं तो सेवा करते मेरा एक ऐसा विचार आया कि कोटवारो का सम्मान भी होना चाहिये दुनिया सम्मान करते हैं मेरा कार्यकर्ता और पार्टी के तरफ से कोटवारो का स्वागत किये है और उन लोगों को बोले है कि आप लोगों ने दुनिया के साथ मे मुस्कुराते दुनिया के दुख को समझते हैं ऐसे आप लोगों कोटवारो के दुख दर्द को समाजिक कार्यकर्ता नेता विधायक ने ध्यान देकर स्वागत सम्मान समारोह रखा था बहुत खुशी से सभी आये थे और यहां से हस्ते मुस्कुराते यहां से जा रहे है इसी प्रकार से गांव क्षेत्र का सेवा करते रहे वही कोटवार सम्मान समारोह के बीच मोनू शर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया