आत्माराम पटेल /बिलाईगढ़:- विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले नगर पंचायत भटगांव में मां लक्ष्मी के दर्शन करने के लिए पहुंचा श्री फिरीत लाल खटकर अधिवक्ता ने मां लक्ष्मी का पुजा अर्चना करते हुए श्री फिरीत लाल खटकर अधिवक्ता भूतपूर्व जनपद सदस्य जिला सचिव अनुसुचित जाति प्रकोस्था विभाग कांग्रेस पार्टी जिला संयुक्त सचिव विधि प्रकोस्था बलौदा बाजार छत्तीसगढ़
इस दौरान फिरीत लाल खटकर ने कहा की पूरा देश प्रदेश दिपावली की रोशनी से चमक रही है इस अवसर पर श्री फिरीत लाल खटकर धनतेरस एवं दिपावली पर्व की बधाई दिए फिरीत लाल खटकर ने कहा कि दिपावली का पर्व हर वर्ष मनाया जाने का त्योहार है यह दिवाली सभी के जीवन से विषमता व भेदभाव के अंधेरा को मिटा कर सुख और समृद्धि से अवलोकित करें साथ ही मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए समास्त क्षेत्रवासियों के घर घर में रोशनी हो ऐसी शुभ कामनाएं करता हूं
samacharmeripehchan.com रजिस्टर्ड चैनल है यह न्यूज पोर्टल के साथ साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया भी है इसमें आपको देश दुनिया की सारी खबरें जैसे ताजा समाचार , भ्रष्टाचार , क्राइम , आंदोलन , मनोरंजन , खेल जगत , नौकरियां , लाइव न्यूज , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय , किसान , अर्थव्यवस्था एवं अनेकों प्रकार की खबरों का प्रकाशन किया जाता है ऐसे ही ताजा समाचार पाने के लिए समाचार मेरी पहचान न्यूज चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तथा अपने गांव एवं अपने क्षेत्र में हो रहे समस्या अथवा घटना को हम तक पहुंचाने एवं अपने निजी दुकानों अथवा संस्थानों के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन लगवाने हेतु हमसे संपर्क जरूर करें
संपर्क – samacharmeripehchan@gmail.com संपादक – संतोष साहू मो.नंबर- 6265478609