सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने कपिस्दा अ के शिव महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ में शामिल हुएsamacharmeripehchan.com

संतोष साहू / कोसीर :- ग्राम कपिस्दा अ में प्रथम वर्ष संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया कथा व्यास पर पंडित श्री देवेंद्र राजू मिश्रा विराजमान रहे जहां उन्होंने 9 दिन तक शिव महापुराण की पावन कथा प्रसंग कह कर शिव महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ को सफल बनाया इसी कड़ी में अष्टम दिवस विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े शामिल हुए उन्होंने व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया एवं सभी के लिए मंगल कामना करते हुए संबोधित किया और कहा कि आप लोगों का गांव धार्मिक गांव हैं जहां श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, अखंड नवधा रामायण समय-समय पर आयोजित होते हैं आज संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ आयोजित हुई है निश्चित ही भोलेनाथ आप सब की मनोकामना पूर्ण करेंगे आप सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामना चूंकि विधायक जी की व्यस्ततम दौरा होने कारण आप सबके बीच नहीं पहुंच पाए उनकी अनुपस्थिति में मैं आप सबके बीच पहुंचा हूं आप सब का आशीर्वाद हमेशा श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक को मिलता रहा है आगे भी आप सब का आशीर्वाद बना रहे यही कामना करता हूं इस अवसर पर सरपंच पुनीराम जाटवार, पूर्व सरपंच दाऊलाल साहू,उपसरपंच, मुख्य यजमान जीवन लाल साहू कुंती बाई साहू,नीलम साहू ईश्वर,दुर्गेश ,केशव,श्यामलाल प्रहलाद,रघुवर,करुण दयाल दीनानाथ,बद्री,रामदयाल मोहन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भक्तजन उपस्थित रहे।

Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Skip to content